IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया द्वारा पहली पारी में बनाए 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए. इस तरह भारत को 6 रन की मामूली बढ़त मिली. उसने तीसरे दिन खेल समाप्त होने के समय तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. इस तरह भारत के पास कुल 96 रनों की बढ़त है. अब टीम की नजर इस स्कोर में कम से कम 300 रन और जोड़ने की होगी. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है.
पंत ने कर दी बड़ी गलती
पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैदानी अंपायर पॉल रीफेल के साथ अपनी तीखी बहस के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मुश्किलों में फंस सकते हैं. उनके ऊपर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर के दौरान पंत गेंद की स्थिति से खुश नहीं थे. उस समय मोहम्मद सिराज की गेंद पर हैरी ब्रूक ने एक चौका जड़ा था. पंत ने अंपायर से गेंद की जांच करने के लिए संपर्क किया. रीफेल ने बॉल गेज में गेंद को डाला और उसे सही पाया. इस तरह उन्होंने पंत की अपील को खारिज कर दिया. इससे भारतीय विकेटकीपर को गुस्सा आ गया.पंत ने गेंद को मैदान पर फेंक दिया और चले गए.कमेंट्री कर रहे मार्क बुचर ने इस घटना को ‘अनावश्यक’ करार दिया.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बदनसीब क्रिकेटर! एक रन से चूक गया था तिहरा शतक, अनहोनी का शिकार होने वाला इकलौता खिलाड़ी
आचार संहिता के उल्लंघन का खतरा
टीम इंडिया के उप-कप्तान पंत पर अंपायर के साथ अपनी मैदानी बातचीत के बाद दो ‘आचार संहिता’ उल्लंघनों के साथ आरोप लगाए जा सकते हैं. ऐसे में वह बुरी तरह फंस सकते हैं. उनके ऊपर ये दो आरोप लग सकते हैं.
पहला: इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाना. उन्होंने इस घटना के बाद अंपायर से बहस की.दूसरा: अनुच्छेद 2.9 के मुताबिक, इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य तीसरे व्यक्ति पर अनुचित और/या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण जैसे पानी की बोतल) फेंकना या उसके पास फेंकना.
ये भी पढ़ें: India vs England Test: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर ईशांत शर्मा का महारिकॉर्ड, ऐसा हुआ तो कपिल देव भी छूट जाएंगे पीछे
पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड
इस बीच पंत ने एक नामित विकेटकीपर के रूप में 150 कैच पूरे किए. वह ऐसा करने वाले अपनी टीम इंडिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ऐसा मील का पत्थर हासिल किया जिसे भारतीयों में केवल सैयद किरमानी (160 कैच) और एमएस धोनी (256) ने पहले छुआ था. अब पंत के कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग (166 डिसमिसल) हैं. इससे वह इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं.
DGCA, IndiGo airline officials appear before parliamentary panel following recent cancellation chaos
The ministry has constituted a four-member committee to review the circumstances leading to the massive operational disruptions. Its…

