IND vs ENG: भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव होने के बाद टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला है. ऐसे में टीम इंडिया में नंबर पांच के लिए तीन बड़े दावेदार हैं. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं.ज़रूर पढ़ें
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में तूफानी शतक लगाया था. उनकी क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. अय्यर पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की अहम कड़ी बनकर उभरे हैं. वह नंबर 5 पर उतरने के सबसे बड़े दावेदार हैं. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 388 रन बनाए हैं. वह अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं.
2. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी धाकड़ बल्लेबाजी करने के अलावा स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की रीढ़ साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हनुमा विहारी ने अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिताए. वह विकेट पर टिककर बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट मैचों में 808 रन बनाए हैं.
3. केएस भरत
केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाया. इसी के दम पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. केएस भरत ने आईपीएल में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. जब न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा चोटिल हो गए थे. तब भरत ने मैदान पर उतरकर शानदार विकेटकीपिंग की. सब्सिट्यूट के तौर पर वह सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बने. उनके पास अपार प्रतिभा है. जो टीम इंडिया के काम आ सकती है.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…