India vs England T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस मैच से एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो सकता है. इस खिलाड़ी को चोट लगी है, जिसके चलते इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस बड़े मैच से पहले इंग्लैंड टीम के खेमे से ये बुरी खबर सामने आ रही है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) चोटिल हो गए थे. चोट की वजह से अब डेविड मलान का भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वहीं वह बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं ऊतर सके थे.
साथी खिलाड़ी ने दिया बड़ा अपडेट
डेविड मलान (Dawid Malan) की चोट पर उनके साथी खिलाड़ी मोइन अली (Moeen Ali) ने बड़ा अपडेट दिया है. मोइन अली (Moeen Ali) ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, ‘वह कई सालों से हमारे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक रहा है. मुझे नहीं पता, लेकिन सच कहूं तो वह ठीक नहीं दिख रहा. वह कल स्कैन के लिए गया था और जब वह आया, तो हम वास्तव में बहुत कुछ नहीं जानते लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है.’
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
The bench was hearing a suo-motu (on its own) plea relating to filling up vacancies in the state…