India vs England 4th Test: भारत-इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम के करुण नायर बड़ा मुद्दा साबित हुए. 8 साल बाद उनका टीम इंडिया का कमबैक हुआ. लेकिन खराब फॉर्म के चलते नायर रडार पर आ चुके हैं. अब इस सीरीज में अचानक एक और खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसका हाल करुण नायर जैसा ही है. 8 साल बाद इस खिलाड़ी को नेशनल ड्यूटी का बुलावा आया है. करुण नायर की तरह ही इस खिलाड़ी ने भी 8 साल वापसी के लिए पापड़ बेले हैं, लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है.
भारत ने गंवाया मैच
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिली . मुकाबले में इंग्लैंड ने हारी हुई बाजी जीती और 22 रन से मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की. लेकिन जीत के बावजूद इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा. इंग्लैंड के स्टार स्पिनर शोएब बशीर इंजरी का शिकार हो गए. चोट के चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हुए. अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है.
बशीर की जगह शामिल
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन की. 8 साल बाद उनकी इंटरनेशनल टीम में वापसी हो रही है. शोएब बशीर चोट के चलते अगले दो मुकाबलों में बाहर रहेंगे, ऐसे में डॉसन के पास खुद को साबित करने का गोल्डन चांस होगा. डॉसन पिछली बार साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरे थे. उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट ही खेले हैं जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं. इंग्लैंड के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने बशीर के रिप्लेसमेंट पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि लियाम इसके हकदार थे, काउंटी में डॉसन ने शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढे़ं.. रोहित ड्रॉप… विराट कप्तान, इस पूर्व क्रिकेटर ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-XI, इस युवा को जगह देकर चौंकाया
मैनचेस्टर में होगा मुकाबला
भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. डॉसन शानदार गेंदबाज ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए हैं जिसमें 18 शतकीय पारियां भी उनके नाम दर्ज हैं. यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मैनचेस्टर में बाजी मारती है.
Assam orders expulsion of 15 Bangladeshi nationals from Nagaon under Immigrants Act 1950
GUWAHATI: Invoking the Immigrants (Expulsion from Assam) Act, 1950, the District Commissioner of Nagaon has issued separate orders…

