Team India Schedule: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में जारी है, इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने टीम इंडिया के आगामी शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया है. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था. लेकिन अब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इस दौरे को लेकर बड़ा फैसला किया है.
कब से शुरू होनी थी सीरीज?
भारत को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था. इस दौरे पर 3 वनडे मैच और इतने ही टी20 मैच भारत को खेलने थे. 17 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होना था. दूसरा वनडे 20 अगस्त जबकि आखिरी वनडे 23 अगस्त को होना था. वहीं, 26 अगस्त से दोनों टीमों को टी20 सीरीज खेलनी थी. दूसरा टी20 29 अगस्त जबकि आखिरी 31 अगस्त को खेला जाना था. लेकिन अब ये मुकाबले इन तारीखों पर नहीं होंगे.
BCCI ने जारी की एवाइजरी
बीसीसीआई ने ऑफीशियल तौर पर शेड्यूल में बदलाव करते हुए लिखा, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगस्त 2025 में बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाली तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज को सितंबर 2026 तक टालने पर आपसी सहमति जताई है.’
ये भी पढ़ें… पहले कुटाई, फिर धुलाई अब बेइज्जती… वैभव ने इंग्लैंड के हाल किए बेहाल, सबसे तेज शतक से ठोकी डेब्यू की ताल
कब होंगे मुकाबले?
एडवाइजरी में आगे लिखा गया, ‘दोनों बोर्ड के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूलिंग सुविधा को ध्यान में रखा गया है. बीसीबी इस सीरीज के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. दौरे के लिए संशोधित तिथियों और कार्यक्रमों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.’
ED Arrests Jayatri Infrastructures MD in ₹300-Crore Pre-Launch Housing Scam
The Enforcement Directorate (ED) has arrested Kakarla Srinivas, Managing Director of Jayatri Infrastructures Private Limited, in connection with…

