IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड में मानों मातम ही छा गया, भारत ने इस करीबी जीत ने इंग्लैंड के पुराने जख्म को कुरेद दिया है. वो मुकाबला इससे भी रोमांचक साबित हुआ था. 2 साल पहले इंग्लैंड को टेस्ट मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था जो इंग्लिश टीम की सबसे करीबी हारों में से एक है.
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
न्यूजीलैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों के दम पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी 435 रन पर घोषित कर दी. हैरी ब्रूक ने इस मैच में 186 रन बनाए थे जबकि रूट के बल्ले से 153 रन निकले थे. जवाब में कीवी टीम फुस्स नजर आई थी.
ढह गई थी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम 435 रन के जवाब में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कप्तान टिम साउदी ने ही सिर्फ अर्धशतक ठोका और जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 209 रन लगाए थे. कीवी टीम को फॉलो ऑन मिला और इस बार शुरुआत धांसू थी. ओपनर्स ने अर्धशतक ठोके, इसके बाद केन विलियम्सन ने सेंचुरी जमाई. डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और टीम के स्कोर को 483 तक पहुंचा दिया.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: ‘मैंने सीरीज से पहले..’ प्रॉमिस के पक्के हैं शुभमन गिल, कप्तान बनते ही खाई थी ये ‘कसम’
257 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड के सामने 257 रन का लक्ष्य था और शुरुआत में ही इंग्लिश टीम ने मुकाबला गिरफ्त में कर लिया था. लेकिन जो रूट जब 95 के स्कोर पर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और कीवी टीम ने वापसी की. 7वें विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 254 रन की दरकार थी. कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 जबकि बेन फोक्स ने 35 रन ठोके और जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया. इंग्लैंड को आखिर में जीत के लिए महज 2 रन की दरकार थी जबकि न्यूजीलैंड को एक विकेट की तलाश. बॉलिंग कर रहे नील वैगनर ने एंडरसन को कैच आउट करवा दिया और अविश्वसनीय जीत दर्ज की.
Raids underway at Jammu’s high-security Kot Bhalwal jail in connection with terror module case
JAMMU: The Counter Intelligence Unit of Jammu and Kashmir police on Wednesday conducted a raid on the high-security…

