IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विशाखापत्तनम टेस्ट के चौथे दिन भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट किकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओली पोप (23) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा कर ये बड़ा मुकाम हासिल किया है.
टूट गया भगवत चंद्रशेखर का बड़ा रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट किकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 97 विकेट हासिल कर लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 96 टेस्ट मैचों में 499 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने 34 बार पांच विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकट झटके हैं. भारत के पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 27.27 की औसत से 95 विकेट झटके थे. 107 रन देकर 9 विकेट भगवत चंद्रशेखर का इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन रहा है. भगवत चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 242 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट किकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में भगवत चंद्रशेखर से आगे निकल गए हैं.
अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ झटके 92 विकेट
भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 30.59 की औसत से 92 विकेट हासिल किए हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 35 बार पांच विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकट झटके हैं. बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 29.87 की औसत से 85 विकेट हासिल किए हैं. बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में बिशन सिंह बेदी ने 14 बार पांच विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकट झटके हैं.
जेम्स एंडरसन लिस्ट में टॉप पर
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. जेम्स एंडरसन ने अभी तक भारत के खिलाफ 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 144 विकेट झटके हैं. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 6 बार पांच विकेट हॉल लेने का कमाल किया है. जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 695 विकेट हासिल किए हैं.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…