IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की ब्लॉकबस्टर सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पहला मुकाबला हेडिंग्ले में 20 जून से शुरू होगा. चूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना बड़ी चुनौती रहने वाली है. टीम इंग्लैंड पहुंचकर तैयारियों में जुट गई है. भारत को यह सीरीज जीतनी है तो गेंदबाजी विभाग में अनुभवी जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का योगदान रहने तो अहम रहेगा ही, लेकिन स्क्वॉड में दो ऐसे भी गेंदबाज हैं, जो इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में अपने ज्यादातर टेस्ट मैच खेले और मैच विनिंग प्रदर्शन भी किया है.
बुमराह-जडेजा पर रहेगा जिम्मा
जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा स्क्वॉड में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. दोनों को इंग्लैंड की परिस्थितियों का अच्छा जायजा है. ऐसे में आगामी सीरीज में इनका प्रदर्शन भारत के लिए सीरीज की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. हालांकि, टीम के सामने एक सवाल यह भी है कि बुमराह वर्कलोड के चलते सिर्फ तीन ही मुकाबले खेलेंगे. ऐसे में यह तय करना बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है वो कौन से तीन मैचों का हिस्सा होंगे. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 60 विकेट ले चुके हैं, जबकि जडेजा के नाम 20 मैचों में 70 विकेट हैं. इनके अलावा दो ऐसे गेंदबाज भी टीम में है, जो अपनी घातक बॉलिंग से कहर बरपाने का दम रखते हैं.
देखने को मिल सकता है ‘मियां मैजिक’
मोहम्मद सिराज का आगामी सीरीज में रोल बेहद अहम रहने वाला है. उनका इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. खासकर 2021 की सीरीज में. मोहम्मद सिराज ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 मैचों में 14 विकेट झटके थे और वह इस सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. लॉर्ड्स टेस्ट में उनके 8 विकेट (4/94 और 4/32) ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.88 का रहा है. उन्होंने चार बाद 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है. इंग्लैंड में सिराज ने 6 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं.
‘चाइनामैन’ स्पिनर का चल सकता है जादू
टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी सीरीज में कमाल करते नजर आ सकते हैं. कुलदीप यादव का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड उल्लेखनीय रहा है. वैसे तो इंग्लैंड में स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिलती, लेकिन कुलदीप कलाई के स्पिनर के तौर पर इंग्लैंड की पिचों पर काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यहां सिर्फ एक ही मैच खेला है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है. कुलदीप ने 3.45 की इकॉनमी से 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया. देखना यह होगा कि उन्हें आगामी सीरीज में कप्तान शुभमन गिल किस तरह से इस्तेमाल करते नजर आएंगे.
Chouhan tears into Opposition over din in LS, calls ‘conduct’ by INDIA MPs a blot
Opposition had been protesting in Parliament, demanding the removal of the law’s original name, the Mahatma Gandhi National…

