Team India Predicted Playing 11 for 5th Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 2-1 से लीड बना रखी है. सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के ‘केनिंग्टन ओवल’ में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. इस निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया 4 नए चेहरों के साथ उतर सकती है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी 5वें टेस्ट के लिए टीम में 3 नाम सुझाए हैं. आइए जानते हैं इस मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.
पंत पहले से ही OUT, बुमराह के भी बाहर रहने की संभावना
फ्रैक्चर के चलते ऋषभ पंत आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल प्लेइंग-11 में आना तय है, जिन्होंने पंत के चोटिल होने के बाद चौथे टेस्ट में बतौर सब्टीट्यूट विकेटकीपर ग्लव्स संभालने की भूमिका निभाई. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भी पंत के इंजर्ड होने के बाद विकेटकीपिंग की थी. हालांकि, आखिरी टेस्ट में वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग-11 में आएंगे. वहीं, वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह के खेलने की लगभग न के बराबर संभावना है. हेड कोच गंभीर ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि बुमराह सीरीज में तीन मैच खेलेंगे, जो वह खेल चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह को पर क्या फैसला लिया जाता है. अगर बुमराह नहीं होंगे तो भारत को आकाशदीप के साथ जा सकता है.
शार्दुल और अंशुल भी बैठेंगे बाहर?
अंशुल कंबोज ने मैनचेस्टर में खेले अपने डेब्यू मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते उन्हें आखिरी टेस्ट में बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इसी तरह, शार्दुल ठाकुर भी गेंद से प्रभावी नहीं रहे हैं, जिससे कुलदीप यादव को टीम में शामिल किए जाने की संभावना बन गई है. बता दें कि कुलदीप को प्लेइंग-11 में शामिल करने का समर्थन इंग्लैंड से लेकर भारत तक के कई दिग्गज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, आखिरी टेस्ट की प्लेइंग-11 को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल क्या फैसला लेंगे, ये तो टॉस के वक्त ही पता चलेगा.
नवजोत सिद्धू ने दिया ये सुझाव
नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘टीम के हित में, मेरा मानना है कि कुलदीप को अंशुल कंबोज या शार्दुल ठाकुर की जगह लेनी चाहिए. यह किसी के खिलाफ व्यक्तिगत नहीं है. अंशुल को अनुभव मिलेगा, लेकिन प्राथमिकता भारत के लिए जीत हासिल करना है, न कि केवल खिलाड़ियों को निखारना. शार्दुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. ओवल का विकेट कठिन होगा और तीसरे और चौथे दिन एक स्पिनर अहम भूमिका निभा सकता है. सुनिश्चित करें कि बल्लेबाजी क्रम सातवें नंबर तक पहुंचे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत को जीत के लिए दम लगाना होगा और मैच पर कब्जा करना होगा. यह संभव है. अगर अगले मैच के लिए ध्रुव जुरेल को छठे नंबर पर भेजा जाता है, तो जडेजा को 5वें नंबर पर भेजा जा सकता है. इससे आपके पास एक विकल्प होगा. जडेजा को बल्लेबाज मानकर उतारें. वाशिंगटन सुंदर को सातवें नंबर पर खिलाएं.’
खास नहीं इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड
भारत ने इस मैदान पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें सिर्फ दो ही मुकाबले अपने नाम किए. केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया को छह टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे. भारत साल 2021 के बाद से इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उसने यहां पिछले 10 में से सिर्फ एक ही टेस्ट मैच को जीता है. टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में पहली बार अगस्त 1936 में टेस्ट खेला था, जिसमें उसे नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अगस्त 1946 और अगस्त 1952 में इंग्लैंड के विरुद्ध मैच ड्रॉ रहे. भारत ने इस मैदान पर अगस्त 1959 में अपना चौथा टेस्ट खेला, जिसे पारी और 27 रन से गंवा दिया.
1971 में पहली जीत मिली
अगस्त 1971 में भारत को इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत मिली. भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया. टीम इंडिया ने साल 1979, 1982, 1990, 2002 और 2007 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांच ड्रॉ मैच खेले. अगस्त 2011 में एक बार फिर उसे इंग्लैंड के हाथों पारी और 8 रन से शिकस्त झेलनी पड़ गई. अगस्त 2014 में टीम इंडिया ने यहां पारी और 244 रन से मैच गंवा दिया. सितंबर 2018 में इंग्लैंड ने केनिंग्टन ओवल में भारत के खिलाफ 118 रन से जीत दर्ज की, लेकिन सितंबर 2021 में भारत ने पासा पलटते हुए 157 रन से मैच जीत लिया. जुलाई 2023 में टीम इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ऐतिहासिक फाइनल खेला, जिसे 209 रन से गंवा दिया.
5वें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
SC extends stay on trial court proceedings against Rahul Gandhi
The top court had then issued notice to the Uttar Pradesh government and the complainant in the case…

