Sports

IND vs ENG 5th Test Playing 11 Triple Centurion Karun Nair returns prasidh krishna in place of bumrah | धुरंधर बल्लेबाज की वापसी… बुमराह के रिप्लेसमेंट ने चौंकाया. गिल-गंभीर का ये ‘मास्टर-स्ट्रोक’ टीम इंडिया को जिताएगा 5वां टेस्ट!



IND vs ENG 5th Test Playing-11: इंग्लैंड ने केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया इस निर्णायक मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है. फिलहाल इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 से लीड है. अब भारत के पास यह अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने का मौका है. चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग-11 में आए हैं. चौथे टेस्ट में ड्रॉप करने के बाद भारत ने एक धुरंधर बल्लेबाज की ओर रुख किया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह चुने गए गेंदबाज ने हर किसी को हैरान किया.
इस धुरंधर बल्लेबाज की वापसी
तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है, जिन्हें चौथे टेस्ट में बेंच पर बिठाया गया था. उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला है. घरेलू क्रिकेट में शतकों और रनों का अंबार लगाने के बाद इस धुरंधर बल्लेबाज को 8 साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली. हालांकि, इस सीरीज में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके. शुरुआती तीन मैचों में उन्हें कई बार स्टार्ट को दमदार मिला, लेकिन उसे बड़े रनों में तब्दील नहीं कर पाए. तीन मैचों में उनके स्कोर 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रहे. इस प्रदर्शन के चलते उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर किया गया. हालांकि, अब एक बार फिर मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है. देखना दिलचस्प होगा कि उनका इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन रहता है.
बुमराह के रिप्लेसमेंट ने चौंकाया
प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मौका मिला है. इस बदलाव ने हर किसी को हैरान किया है, क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा का सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उम्मीद की जा रही कि बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका मिलेगा, जिनका हेडिंग्ले में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन रहा था. हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा को बुलाया है. प्रसिद्ध ने शुरुआती दो मैच खेले थे, जिनमें 6 विकेट चटकाए थे. 
इंग्लैंड में चार बदलाव
इंग्लैंड की टीम मुकाबले से पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी थी. बेन स्टोक्स सहित 4 खिलाड़ी इस निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हैं. स्टोक्स ओल्ड टैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे, उन्हें दाहिना कंधा पकड़े देखा गया था. उनके स्थान पर पांचवें टेस्ट में ओली पोप टीम की कमान संभाल रहे हैं. स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
सीरीज अब तक…
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर भारतीय टीम ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया को सिर्फ दो ही मुकाबलों में जीत मिल सकी, जबकि 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 336 रन से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली. भारत के पास तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में लीड बनाने का मौका था, लेकिन यहां टीम इंडिया को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने तौखे मुकाबले को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की.
भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.



Source link

You Missed

Modi to attend G20 summit in South Africa; focus on inclusive growth, climate action, critical minerals, AI
Top StoriesNov 20, 2025

मोदी दक्षिण अफ्रीका में ग20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे; समावेशी विकास, जलवायु कार्रवाई, महत्वपूर्ण खनिज, एआई पर ध्यान केंद्रित करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 नवंबर तक जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में 20वें शिखर सम्मेलन के…

Wild jackal enters surgical ICU at Dhanbad medical college, hides under bed before fleeing
Top StoriesNov 20, 2025

दानबाद मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल आईसीयू में एक जंगली कुत्ता घुस गया, बिस्तर के नीचे छिप गया और भाग गया।

शहीद निर्मल माथो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक अजीब घटना घटित हुई है। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग…

Maharashtra Dy CM Shinde misses official meetings, rushes to Delhi to get reprieve
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे आधिकारिक बैठकों से गायब हो जाते हैं, दिल्ली जाते हैं और राहत की गुहार लगाते हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रमों को छोड़कर दिल्ली के लिए…

China formally arrests 18 underground church leaders from Zion Church
WorldnewsNov 20, 2025

चीन ने ज़ियॉन चर्च के 18 अंडरग्राउंड चर्च नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है

चीनी अधिकारियों ने एक प्रमुख अंडरग्राउंड चर्च के 18 नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया, जिससे उनकी…

Scroll to Top