Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडियन साइड के पास लॉर्ड्स में बढ़त लेने का शानदार मौका था, लेकिन उसे 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो है. सीरीज जीतने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा इस मुकाबले से जुड़ा एक बड़ा सवाल फैंस के मन में है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? इस पर असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने एक बड़ा अपडेट दिया है.
बुमराह को खेलने हैं सिर्फ तीन मैच
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन ही मैच खेलेंगे. अब तक बुमराह दो टेस्ट खेल चुके हैं. लीड्स में पहले टेस्ट के बाद बुमराह को दूसरे मुकाबले में रेस्ट दिया गया. इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग-11 में वापसी की. अब आखिरी बचे दो मैचों में से बुमराह एक ही मैच खेलेंगे. ऐसे में सवाल यह है कि उन्हें भारत चौथे टेस्ट में खिलाएगा या 5वें में? इसे लेकर अपडेट आया है.
चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं बुमराह?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट में खेलना तय लग रहा है. जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बड़ा अपडेट दिया है. असिस्टेंट कोच ने लगभग पुष्टि कर दी है कि बुमराह भी करो या मरो वाले टेस्ट में खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम मैनचेस्टर में यह फैसला लेंगे. हमें पता है कि हमने उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों में से एक के लिए चुना है. मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है, इसलिए उन्हें खिलाने की संभावना ज्यादा है.’
अब तक कैसा है बुमराह का प्रदर्शन?
बुमराह ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हॉल नाम किया. इसके बाद बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी करते हुए अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी और फिर पंजा खोल दिया. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 7 विकेट झटके. भारत इस मुकाबले को जीत सकता था, लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग ऑर्डर के कोलैप्स से उसे 22 रन से हार मिली. बुमराह टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं. जब भी भारत को विकेट की तलाश होती है तो कप्तान उन्हें गेंद थमाते हैं और वह विकेट निकालकर देते हैं. ऐसे में चौथे टेस्ट में बुमराह का खेलने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूती मिलेगी. खासकर जब सीरीज भारत के लिए करो या मरो की स्थिति में है.
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में कितने विकेट हैं?जसप्रीत बुमराह टेस्ट में 217 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने 47 मैचों में यह विकेट लिए हैं.
मैनचेस्टर में भारत का कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड?मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उसके अब तक 9 टेस्ट खेले हैं और एक भी जीत नहीं मिली है.
India’s first nature-themed airport terminal to open in Guwahati, PM Modi to inaugurate on Saturday
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi will on Saturday embark on a two-day visit to Assam, during which he…

