नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ेगी. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से मात दी, जिसके बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों टीमें इस सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच की शुरुआत में ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा केएल राहुल जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसी बीच चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को तीसरा झटका भी लग गया है. भारत का स्कोर 39 रन पर 3 विकेट.
IND vs ENG 4th Test Live match scorecard: मैच का स्कोरकार्ड और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
1-1 से बराबरी पर सीरीज
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्ऱ़ॉ रहा. जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई. हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई. अब दोनों ही टीम चौथे टेस्ट में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी.
दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.
भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा , उमेश यादव, हनुमा विहारी, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्ण
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड की पूरी टीम: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवरटन, डेनियल लॉरेंस, ओली पोप
Digital tribal museum in Chhattisgarh sparks pride, connection among youth
RAIPUR: The country’s first digital tribal museum has begun evoking a deep sense of pride and historical connection…

