Sports

IND vs ENG 4th test Live: India vs England 4th test day 4 live updates, live score Oval test, Virat, Root | IND vs ENG 4th test Live: इंग्लैंड का स्कोर 50 रनों के पार, भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल



नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इस वक्त लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने बहुत जल्दी में दो विकेट खो दिए हैं. पहले रविंद्र जडेजा 17 और फिर अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले क्रिस वोक्स का शिकार बन गए. इसके बाद अब टीम के कप्तान विराट कोहली भी 44 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने. शार्दुल ठाकुर ने 60 रनों की पारी खेली वहीं पंत ने 50 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 387 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने पारी की शुरुआत कर दी है. इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को मिली 387 रनों की बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में टीम रोहित पुजारा के अलावा कोहली ने भी 44 रनों का योगदान दिया. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर और पंत ने पारी संभाली और शतकीय साझेदारी की. शार्दुल ठाकुर ने 60 रनों की पारी खेली वहीं पंत ने 50 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 387 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने पारी की शुरुआत कर दी है. इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं.
रोहित-पुजारा ने करवाई वापसी 
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने. रोहित के बल्ले से विदेशी धरती पर अपना पहला शतक ठोका. रोहित ने 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा पुजारा ने भी 61 रन बनाए. जबकि केएल राहुल के बल्ले से 46 रन निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए उनकी 153 रन की साझेदारी की. इसकी बदौलत भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए. 
विराट-जडेजा क्रीज पर
भारतीय टीम इस तरह 171 रन की बढ़त ले चुकी है. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 22 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 
रोहित का 8वां टेस्ट शतक
आसमान पर भले ही बादल छाए हों लेकिन रोहित और पुजारा ने बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई. रोहित ने पूरी सीरीज के दौरान मजबूत रक्षात्मक तकनीक दिखाई लेकिन अपनी आक्रामकता का नजारा भी पेश किया और मोईन अली पर ऊंचा छक्का लगाकर अपना 8वां टेस्ट शतक पूरा किया.    
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.
 
VIDEO-

 
 



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

Scroll to Top