Sports

ind vs eng 4th test Joe Root century and Shoaib Bashir 4 wicket haul put England strong position | IND vs ENG: जो रूट का बल्ला.. शोएब की फिरकी, एक झटके में फेल हुआ रोहित का ‘मास्टर प्लान’



India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट का आगाज टीम इंडिया ने जोरदार अंदाज में किया था. भारतीय टीम इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने की उम्मीद से मैदान में उतरी थी. पहली पारी में इंग्लैंड ने महज 112 रन पर अपने 5 बल्लेबाज खो दिए थे, जिसके बाद रोहित एंड कंपनी मेहमानों को जल्दी समेटने की फिराक में थी. लेकिन इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों ने मिलकर रोहित शर्मा के मास्टर प्लान पर पानी फेर दिया है. नतीजन अब टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. 
जो रूट बने इंग्लैंड के संकटमोचकपहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती नजर आ रही थी. एक छोर से विकेटों की पतझड़ थी तो दूसरी तरफ जो रूट ने खूंटा गाड़ लिया था. भारतीय गेंदबाजों के सामने जो रूट दीवार बन गए और 122 रन की बेहतरीन पारी खेल दी. इसके अलावा बेन फोक्स ने भी अंत में 58 रन ठोक डाले. इन पारियों की बदौलत जो इंग्लैंड 200 रन के लिए तरस रही थी, उसी के स्कोरबोर्ड पर 353 रन नजर आए. जब बारी आई टीम इंडिया की बैटिंग की तो दिग्गज बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. 
शोएब बशीर ने दिखाया फिरकी का कमाल
रेहान अहमद के स्थान पर आए शोएब बशीर ने रांची की पिच पर अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. उन्होंने रोहित शर्मा समेत 4 स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. इस लिस्ट में शुभमन गिल, रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार शामिल थे. इसके अलावा टॉम हार्टले ने सरफराज और अश्विन का शिकार किया. घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 200 रनसे पहले ही अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया.
टीम इंडिया ने दूसरी दिन बनाए कितने रन?
इंग्लैंड ने भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से फंदा कस रखा है. दूसरे दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल तक 219 रन बना लिए हैं. सभी की नजरें युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव पर टिकी हुई हैं. दोनों प्लेयर्स के बीच 42 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. देखना होगा कि तीसरे दिन टीम इंडिया स्कोर के कितने करीब पहुंचने में कामयाब हो पाती है. 



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top