Sports

ind vs eng 4th test bihar fast bowler akash deep singh may debut in ranchi test done practice before big clash | Akash Deep Singh: बिहार के आकाश दीप का रांची टेस्ट में हो सकता है डेब्यू, नेट्स में जमकर बहाया पसीना



Akash Deep, IND vs ENG Ranchi Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए ‘अनकैप्ड’ तेज गेंदबाज आकाश दीप प्लेइंग-11 में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने मैच से के दिन पहले वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया. इस 27 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बंगाल के साथी मुकेश कुमार के साथ नेट पर जमकर गेंदबाजी प्रैक्टिस की और मैच से पहले उन्होंने लंबे बल्लेबाजी सेशन में हिस्सा लिया. 
शुभमन-अश्विन ने भी की प्रैक्टिस गुरुवार को यानी मैच से एक दिन पहले पांच अन्य भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडीक्कल नेट में अभ्यास करने पहुंचे. अश्विन तो हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ पिच का मुआयना करने में व्यस्त थे. गिल ने लोकल गेंदबाजों से ‘थ्रोडाउन’ का सामना किया. भारत को इस सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को डेब्यू कराना पड़ा. 
आकाश दीप का हो सकता है डेब्यू 
अब रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है तो ऐसे में आकाश दीप टेस्ट देबे के लिए अगले खिलाड़ी हो सकते हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने आकाश दीप के बारे में कहा, ‘भारतीय टीम में जो भी खिलाड़ी शामिल होगा, वह विशेष क्रिकेटर ही होगा.’ आकाश दीप को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ तीन मैच में 12 विकेट चटकाने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था. 
बैटिंग कोच ने की तारीफ 
विक्रम राठौड़ ने आकाश दीप की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह अच्छा गेंदबाज दिखता है जिसने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसकी रफ्तार अच्छी है. वह अच्छी लाइन में गेंदबाजी करता है.’ बता दें कि रांची में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है और बाकी खेले गए मैचों से ज्यादा ठंडा मैदान होगा, जिससे तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है. ऐसे में आकाश दीप की रफ्तार फायदेमंद हो सकती है और अगर उन्हें इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो वह भारतीय टेस्ट ‘कैप’ पहनने वाले 313वें क्रिकेटर बन जाएंगे. 
मुकेश कुमार भी टीम में
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी चौथे टेस्ट के लिए दौड़ में हैं. वह विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं चटका सके थे. उन्होंने सात ओवर डाले थे और 44 रन दिए थे. दूसरी पारी में उन्हें इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज शोएब बशीर का विकेट मिला था. मुकेश कुमार के खराब प्रदर्शन को देखते हुए आकाश दीप को रांची टेस्ट में टीम में जगह मिल सकती है.



Source link

You Missed

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top