India vs England Lords Test Weather and Pitch Report: बर्मिंघम में एक यादगार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम अब पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में उतर रही है. 1-1 से बराबरी पर चल रही यह सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर है. लीड्स में पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की. उसने बर्मिंघम में इतिहास रचा और अब लॉर्ड्स में जीत का इंतजार है. यहां भारत पिछले 3 में से 2 मैचों में जीत चुका है. उसे अब एक और जीत की तलाश है.
लीड्स में बरसे रन
लीड्स में शुरुआती टेस्ट में जमकर रन बरसे थे. भारत की ओर मुकाबले में कुल 5 शतक लगे, लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम एक मैच में 5 शतक के बावजूद हार गई. भारत के चार शतकवीर शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं. गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाया था.
एजबेस्टन में भारत का दबदबा
एजबेस्टन में चीजें बदल गईं. भारत ने शुरू से ही दबदबा बनाया. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया. इसके बाद दूसरी पारी में एक और शतक ठोक दिया. गेंदबाजों ने भी अपना काम किया. मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने इंग्लैंड को गेंद से लगातार दबाव में रखा और उनके बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर साथ-साथ…लीक हो गई फोटो, फैंस के उड़ गए होश!
बारिश की संभावना नहीं
शुरुआती दो मैचों में बारिश ने दोनों टीमों को परेशान किया था. इस बार मौसम का पूर्वानुमान दोनों टीमों को खुश करने वाला है. बारिश की संभावना नहीं है और पांचों दिनों तक धूप रहने की उम्मीद है. प्रशंसक उम्मीद कर सकते हैं कि बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा.
लॉर्ड्स में मौसम का पूर्वानुमान
बीबीसी और एक्यूवेदर दोनों के अनुसार, टेस्ट मैच के पांचों दिनों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. मौसम साफ और धूप वाला रहने की उम्मीद है. इसमें हल्की हवाएं चलेंगी और तापमान पूरे समय 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यदि ये पूर्वानुमान सही रहते हैं, तो प्रशंसक लॉर्ड्स में मैच का आनंद पूरे पांच दिन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में इटली…चौंकिए मत! 4 बार फुटबॉल विश्व कप जीत चुका देश क्रिकेट में रचने वाला है इतिहास
लॉर्ड्स पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स की पिच में एक ग्रीन-टॉप सतह है जो कुछ असमान उछाल प्रदान कर सकती है. यहां खेला गया आखिरी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था. असमान उछाल ने बल्लेबाजों और स्लिप फील्डरों दोनों को परेशान किया था. ऐसे में फील्डरों को करीब खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ा था. पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. मैच आगे बढ़ने पर बल्लेबाजों के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी.