India vs England 2nd Odi: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में एकतरफा जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को एक बड़े अंतर से हराया. लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम के इस खराब प्रदर्शन के पीछे इंग्लैंड टीम के 6.7 फीट लंबे गेंदबाज का बड़ा हाथ रहा. ये घातक गेंदबाज इस पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ा.
इस 6.7 फीट लंबे गेंदबाज ने मचाया कहर
दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन ही बनाए थे. टीम इंडिया के लिए ये टारगेट काफी छोटा दिखाई दे रहा था. लेकिन इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोपली (Reece Topley) के इरादे कुछ और ही थे. रीस टोपली (Reece Topley) इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए, उन्होंने अकेले दम पर इस मैच में टीम इंडिया से जीत छीनी.
अकेले दम पर पलट दिया मैच
इस मैच में तेज गेंदबाज रीस टोपली (Reece Topley) ने काफी शानदार गेंदबाजी की, वे किफायती साबित हुए और विकेट भी चटकाए. उन्होंने इस मैच में 9.5 ओवर गेंदबाजी कर कुल 24 रन ही रन खर्च किए और 6 विकेट चटकाए. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके. रीस टोपली ने रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को अपना शिकार बनाया.
रीस टोपली का इंटरनेशनल करियर
28 साल के रीस टोपली को 2015 में इंग्लैंड के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला था. रीस टोपली ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 17 वनडे और 12 टी20 ही खेले हैं. वे इंग्लैंड के इप्सविच शहर के रहने वाले हैं. टोपली इस मैच के बाद इंग्लैंड की तरफ से एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले पॉल कोलिंगवुड ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे, वहीं टोपली ने इस मैच में 24 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

