Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. यहां से टीम का हर एक मैच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए काफी अहम है. टीम में उन्हें ही मौका दिया जाएगा जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले टी20 मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. रोहित ने आते ही एक ऐसे तेज गेंदबाज को बाहर किया जो लगातार फ्लॉप हो रहा था.
इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी देखने लायक रही. इस टीम में अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज को शामिल किया गया, जो एक सही फैसला भी साबित हुआ. वहीं इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. आवेश खान को आईपीएल 2022 के बाद से कई मौके दिए गए, लेकिन वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इस वजह से रोहित ने भी उन्हें पहले टी20 में जगह नहीं दी.
पांड्या ने भी किया था टीम से बाहर
आवेश खान (Avesh Khan) इस सीरीज से पहले आयरलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस सीरीज के पहले मैच में वे फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी कर दी थी. ऐसे में आवेश खान के लिए टीम इंडिया में अब वापसी करना काफी मुश्किल रहने वाला है. वे पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे विकेट लेना तो दूर रन बचाने के लिए तरस रहे थे. टीम इंडिया में अभी तक रहा फ्लॉप
आवेश खान (Avesh Khan) ने भारत के लिए अभी तक 8 टी20 मैच खेले, जिसमें 7 विकेट ही हासिल किए. आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी वे कमाल नहीं दिखा पाए और चार मैचों में सिर्फ चार विकेट ही ले पाए थे. IPL 2022 स्टार खिलाड़ी आवेश खान (Avesh Khan) टीम इंडिया में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. आवेश का ये खराब प्रदर्शन उनके लिए आने वाले समय में एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Delhi court reserves order against Sajjan Kumar for Jan 22
NEW DELHI: A Delhi court on Monday reserved its order in a case related to the 1984 anti-Sikh…

