Sports

ind vs ban asian games semi final match shahbaz ahmed debut for team india in t20 format | IND vs BAN: 28 साल के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, टीम इंडिया के लिए मिला डेब्यू करने का मौका



Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और बांग्लादेश की भिड़ंत है. टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. मुकाबला झेजियांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के 28 साल के एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल गया है.
इस भारतीय खिलाड़ी की खुली किस्मतटीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी ऑलराउंडर शाहबाज अहमद(shahbaz ahmed) को डेब्यू करने का मौका मिल गया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल गई है. बता दें कि उन्होंने इससे पहले टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया है. शाहबाज भारत के लिए अब तक 3 वनडे मैच ही खेल पाए हैं. इन मुकाबलों में उनके नाम 3 विकेट हैं. 
आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन
स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाजी ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) में भी अच्छा-खासा अनुभव रहा है. शाहबाज ने अब तक 39 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 14 विकेट ही झटकने में कामयाब हो सके हैं. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए वह इतने ही मैचों में 321 रन बनाने में सफल हुए हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन रहा है.
दोनों टीमों को प्लेइंग-11
भारत: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर), रकीबुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, हसन मुराद, रिपन मोंडोल.



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top