Sports

IND vs BAN 2nd test R Ashwin flop performance on Bangladesh tour team india | IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के बीच दांव पर आया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर! दूसरे टेस्ट में दिखाना ही होगा दम



India vs Bangladesh 2nd Test: टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट के पहले मैच में एक आसान जीत दर्ज की थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के करियर के लिए काफी अहम रहने वाला है. ये खिलाड़ी चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहा था. 
दांव पर आया इस खिलाड़ी का करियर
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) रहे थे. इन दोनों खिलाड़ियों की फिरकी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजी काफी परेशानी में दिखे थे. लेकिन जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिच पर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. आर अश्विन (R Ashwin) पूरे ही मैच में विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए थे. ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच उनके लिए काफी अहम रहने वाला हैं. 
दो पारियों में मिला सिर्फ 1 विकेट 
पहले टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मिलकर कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, आर अश्विन (R Ashwin) ने मैच की पहली पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 34 रन खर्च किए, लेकिन वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे. वहीं, दूसरी पारी में आर अश्विन (R Ashwin) 27 ओवर गेंदबाजी करते हुए 75 रन देकर 1 ही विकेट झटक सके थे.  
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. वह टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 87 मैच खेल चुके हैं, इन मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) के नाम 443 विकेट हैं. अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनके नाम टेस्ट में 2989 रन दर्ज हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं. वह भारत के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. 
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Passenger detained for trying to open emergency exit on flight at Varanasi airport
Top StoriesNov 4, 2025

वाराणसी हवाई अड्डे पर उड़ान में बाहर निकलने के दरवाजे खोलने की कोशिश करने के आरोप में यात्री गिरफ्तार

वाराणसी: एक उड़ान के दौरान एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने कथित तौर पर उड़ान…

PM wants youth to remain busy making social media reels so that they don't raise questions: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री को युवाओं को सोशल मीडिया रील बनाने में व्यस्त रखना चाहिए ताकि वे सवाल न उठाएं: राहुल गांधी

आवारा बाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि…

Scroll to Top