India vs Bangladesh 1st Test: क्रिकेट में तकनीक के आने से काफी चीजें आसान हो गई हैं. अब कई तरह की तकनीक के जरिए इस खेल में बदलाव हो रहे हैं. कई बार गेंदबाज को इसका फायदा मिलता है तो बल्लेबाज भी कभी-कभार अपना विकेट बचाने में कामयाब हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान, जब लिटन दास को जीवनदान मिल गया.
लिटन दास को मिला जीवनदान
पारी के 53वें ओवर के लिए कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने गेंद उमेश यादव को थमाई. ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर कोई रन नहीं बना. फिर 5वीं गेंद पर ऐसा हुआ जो टीम इंडिया के लिए नुकसान कहा जा सकता है. उमेश की गेंद का सामना करने के लिए लिटन दास खड़े थे. 136 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आती गेंद पर लिटन दास ने बल्ला लगाया लेकिन गेंद ऋषभ पंत के पास चली गई.
अल्ट्रा-स्पाइक से खुलासा
लिटन दास ने गेंद को देखकर किसी तरह से कदम नहीं चलाए. गेंद उछलकर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पंत के पास गई. इस पर हैरानी हुई कि टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को आवाज नहीं आई. अल्ट्रा-स्पाइक से खुलासा हुआ कि गेंद को बल्ले का बाहरी किनारा लगा था. इस तरह लिटन दास को जीवनदान मिल गया.
कुलदीप ने लिया विकेट
लिटन दास को बाद में कुलदीप यादव ने शिकार बनाया. पारी के 69वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें उमेश यादव ने कैच आउट किया. लिटन ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Adarsh Gourav and Shanaya Kapoor starrer Tu Yaa Main wraps up shoot
Adarsh plays the role of a small-town social media influencer in the film. Previously talking about his role,…

