Sports

ind vs ban 1st test ball hit the wicket and light up but bails not fall shreyas iyer not out umpire | Shreyas Iyer: ना NO Ball हुई, गेंद विकेट पर भी लगी; लेकिन अंपायर ने श्रेयस अय्यर को नहीं दिया OUT, Video देख होंगे हैरान



India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. टीम इंडिया ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेली. लेकिन श्रेयस अय्यर गेंद विकेट लगने के बाद भी आउट नहीं दिए गए. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
श्रेयस अय्यर को मिला जीवनदान 
श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार पारियां खेली. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. वह अभी क्रीज पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. लेकिन उनकी इस पारी में नसीब का बहुत ही ज्यादा योगदान रहा है. उन्हें मैच में तीन जीवनदान मिले. पारी के 84वें ओवर में इबादत हुसैन के ओवर में गेंद विकेट से टकराई, लाइट भी जली. लेकिन वेल्स नहीं कर गिर पाईं. इससे उन्हें आउट नहीं दिया. जिससे बांग्लादेशी प्लेयर्स बहुत ही ज्यादा हैरान हुए. तब श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर खेल रहे थे. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
An incredible sequence of play in the #BANvIND Test match as @ShreyasIyer15 is bowled by Ebadot
Your reaction on this close SonySportsNetwork #ShreyasIyer pic.twitter.com/q6BXBScVUz
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 14, 2022
दूसरे दिन लगा सकते हैं शतक 
पहले दिन श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर टीम इंडिया को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया. उन्हें शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 18 रनों की जरूरत है. अय्यर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने टीम इंडिया को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 5 टेस्ट मैच, 39 वनडे मैच और 49 टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं. वह विकेट पर टिककर बैटिंग करते हैं और उनके पास वह कला है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top