IND vs BAN 1st Odi: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से होने जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही आराम पर थे. इस सीरीज में कप्तान रोहित बांग्लादेश से एमएस धोनी का सात साल पुराना बदला पुरा करना चाहेंगे. भारत ने बांग्लादेश में अपनी आखिरी वनडे सीरीज एमएस धोनी की कप्तानी में ही खेली थी.
धोनी का बदला पूरा करेंगे रोहित
टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए सात साल बाद बांग्लादेश पहुंची है. दोनों टीमों के बीच इससे पहले साल 2015 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में एमएस धोनी की कप्तानी टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की नजर अब उस सीरीज का बदला लेने पर रहने वाली है. हालांकि दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 4 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से भारत 3 सीरीज जीतने में कामयाब रहा है.
बांग्लादेश में टीम इंडिया के आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 36 वनडे मैच खेले गए, जिसमें टीम इंडिया ने 30 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में उसे हार का सामना किया. एक मैच बेनतीजा रहा था. वहीं बांग्लादेश में टीम इंडिया ने 22 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (रविवार) सुबह 11:30 बजे से मीरपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मीरपुर (Mirpur) के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में होगा.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महमुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान) , मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Meanwhile, protests linked to Imran Khan’s incarceration continued in Pakistan. Reports said that authorities at Rawalpindi’s Adiala Jail…

