Sports

ind vs aus Virat Kohli can break record of sunil gavaskar and rahul dravid 42 runs away from big milestone | IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कर देंगे बड़ा कमाल! सचिन-द्रविड़ के खास क्लब में होंगे शामिल



Virat Kohli: अहमदाबाद टेस्ट शुरू हो चुका है दोनों टीमें की नजरें अपने-अपने टारगेट पर होंगी. इस मैच में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली यह कारनामा करने से बस कुछ ही रन दूर हैं. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट के नाम होगा बड़ा कारनामा 
विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में अपना नाम एक खास क्लब में शामिल करने से सिर्फ 42 रन दूर हैं. 42 रन बनाते कोहली भारत में टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले ये कारनामा भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ही कर सके हैं. विराट इस मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं. उनके पास इस लिस्ट में शामिल होना का भरपूर मौका है. 
राहुल-गावस्कर को छोड़ देंगे पीछे 
विराट कोहली ने 42 रन अगर मैच की पहली ही पारी में बना लिए तो वह सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तो देंगे. इसी के साथ कोहली भारत में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें, कि गावस्कर ने इस मुकाम तक पहुंचने में 87 पारियां ली थीं जबकि द्रविड़ ने 88 पारियां ली थीं. विराट कोहली इन सबसे आगे हैं. विराट के 76 पारियों में ही 3958 रन हैं. 
भारत सीरीज में 2-1 से है आगे 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. पहले दो टेस्ट मैच भारत ने जीते थे जबकि तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. चौथा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बड़ा मुकाबला है. दोनों टीमें मैच जीतने के लिए ही मैदान में उतरी हैं. भारत की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर होंगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.   
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

नींद नहीं आती? 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएं, तुरंत पाएं गहरी-सुकून भरी नींद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरा मैदान में किया गया है, चंदौली के युवाओं को पता है कब उनकी बारी आएगी

चंदौली में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 14 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया चंदौली, 8 नवंबर। वाराणसी के छावनी…

Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Top StoriesNov 9, 2025

रामचंद्रपुरम में एक स्कूली लड़की की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकर कोनासीमा: एक विद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे की रहस्य का समाधान हो गया है, जिसका…

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top