Australian Fan Video Goes Viral: इंदौर टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंदौर टेस्ट मैच में पहले बड़े-बड़े दिग्गजों ने पिच को आलोचना की और उसके बाद आईसीसी(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने भी तीसरे टेस्ट की पिच को खराब करार दिया. हालांकि, इन सबके बीच मैदान में एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो हुआ वायरल
इंदौर टेस्ट में एक ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह भारतीय टीम और फैंस के मजे ले रहा है. वीडियो में शख्स साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा का मशहूर डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं साला’ बोलता हुआ नजर आ रहा है. साथ-साथ सिग्नेचर स्टेप भी करके दिखाया है.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2023
बुरी तरह से हारा भारत
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलया ने भारत को बुरी तरह से पटखनी दे दी. भारत का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और एक के बाद भारतीय बल्लेबाजों को पवैलियन भेजते चले गए. लियोन ने मुकाबले में 11 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में उन्होंने टीम के 8 बल्लेबाजों को आउट किया.
सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
भारत ने हालांकि, सीरीज में अभी भी 2-1 की बढ़त ली हुई है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से टीम की चिंता बढ़ गई है. 9 मार्च से अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत बेहद जरूरी है. जून में भारत को WTC फाइनल खेलना है तो इस मैच में जीत हर हाल में हासिल करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में जीत के साथ ही WTC फाइनल में पहुंच चुकी है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…