Umesh Yadav: चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए आज का दिन बेहद ही खास है. होली के इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपने फैंस को भी ये खबर सुनाई है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनके घर में बेटी का आगमन हुआ है. उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
उमेश यादव ने खुद दी जानकारी
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वह दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी तान्या ने आज सुबह ही बेटी को जन्म दिया .है इसके बाद से फैंस उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं. बता दें, कि उमेश यादव और तान्या की शादी साल 2013 में हुई थी. उमेश के घर साल 2021 में भी बेटी का जन्म हुआ था.
— Umesh Yaadav (@y_umesh) March 8, 2023
हाल ही में हुआ था पिता का निधन
तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बुधवार (22 फरवरी) को निधन हो गया था. पिछले कुछ महीने से उनकी तबियत बिगड़ी हुई थी जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. उमेश यादव को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस दुख की घड़ी में सांत्वना संदेश भेजा था. पीएम मोदी ने लिखा था कि आपके पिता के बारे में जानकार दुख हुआ.
इंदौर टेस्ट में मिली थी जगह
उमेश यादव को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम में मौका मिला था. उमेश ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, इस मैच में भारत की हालत शुरू से ही बेहद खराब थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था और सीरीज में अपना पहला मैच जीता था. इस सीरीज में भारत ने अभी भी 2-1 से बढ़त बनाई हुई है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

‘CEC Gyanesh Kumar protecting people who destroyed Indian democracy,’ alleges Rahul Gandhi
Congress leader Rahul Gandhi on Thursday launched yet another scathing attack on the Election Commission of India, accusing…