IND vs AUS, Border Gavaskar Trophy 2024 : भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगा, जिसका नाम है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी. इस दौरे को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कुछ कहा है कि सुनकर कंगारू जल-भुन जाएंगे. दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री को लगता है कि भारत अपने बेहतरीन गेंदबाजी स्तर तथा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की जीत की हैट्रिक लगाने में सक्षम है.
भारत लगाएगा जीत की हैट्रिक!
बताते चलें कि भारत ने आस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी पर कब्जा बना रखा है, जबकि आस्ट्रेलिया ने 2015 के शुरु में घरेलू सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी. शास्त्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बातचीत में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह फिट हैं. मोहम्मद शमी फिट हैं. आपके पास मोहम्मद सिराज भी है. आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी और कुछ अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ भी है. इस सीरीज के शुरु होने के लिए बेताब हैं और मुझे लगता है कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में सीरीज की जीत की हैट्रिक लगा सकती है.’
रिकी पोंटिंग ने दिया था बयान
आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने हाल में भविष्यवाणी की थी कि उनका देश यह सीरीज 3-1 से जीतेगा, लेकिन शास्त्री ने कहा कि भारतीय गेंदबाज अपना काम बखूबी कर सकते हैं. बशर्ते उनके बल्लेबाज चुनौती के लिए तैयार रहें. शास्त्री ने आगे कहा, ‘यह एक बेहतरीन सीरीज होने जा रही है और भारत के पास हैट्रिक बनाने का पूरा मौका है क्योंकि उनके गेंदबाज फिट हैं और अगर वे अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर हरा सकते हैं.’
पर्थ टेस्ट मैच से होगा सीरीज का आगाज
भारत इस साल आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरूआत पर्थ में टेस्ट मैच से होगी. पैट कमिंस की अगुआई वाली आस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल ‘द ओवल’ में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान रोहित शर्मा की टीम से बदला लेने के बाद इस सीरीज के लिए उत्साहित हैं और शास्त्री को लगता है कि घरेलू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर हासिल करने के लिए बेताब होगी. उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है.’
Chaos at Salt Lake Stadium as fans protest after missing glimpse of Messi
A packed stadium erupted in chants of his name as Messi received a rousing welcome. Smiling and waving…

