Sports

IND vs AUS Shreyas Iyer will comeback in team india playing 11 for 3rd T20I Match Against Australia | IND vs AUS: चौथे टी20 में श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका! इस खिलाड़ी को देनी पड़ सकती है कुर्बानी



IND vs AUS 3rd T20I Match: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद श्रेयस अय्यर को एक हफ्ते का आराम दिया गया था, लेकिन रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अंतिम दो मुकाबलों के लिए वह टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.
तीसरे टी20 में श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका!इसका मतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और पूरी संभावना है कि वह तिलक वर्मा की जगह लेंगे. यह बदलाव हालांकि फॉर्म से अधिक संयोजन के कारण होगा. शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी, जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है. इस मुकाबले के लिए 40 हजार दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है और उन्हें भारत के प्रतिभावान बल्लेबाजी क्रम से एक बार फिर दबदबे वाली बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. 
मैक्सवेल-स्मिथ जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे 
भारतीय बल्लेबाज शुरुआती दो मैच में 36 चौके और 24 छक्के जड़ चुके हैं. स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा जैसे ऑस्ट्रेलिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी 9 हफ्ते से ज्यादा वक्त से भारत में हैं और अब उन पर थकान का असर दिखने लगा है. ये खिलाड़ी जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. ये चारों क्रिकेटर अगले महीने बिग बैश लीग (BBL) में खेलेंगे.
सूर्यकुमार यादव खतरनाक फॉर्म में 
भारत के टॉप ऑर्डर ने शुरुआती दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है. यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान लगभग साढ़े पांच हफ्ते बेंच पर बिताने के बावजूद ईशान किशन अच्छी लय में दिखे और उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं. रिंकू सिंह दोनों मैचों में निचले क्रम में उम्दा पारियां खेलकर इस प्रारूप में फिनिशर की भूमिका पर खरे उतरने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी नजरें टी20 वर्ल्ड कप से पहले छठे स्थान पर अपनी जगह पक्की करने पर टिकी हैं.
तिलक वर्मा की जगह पर सवाल 
भारत के पिछले सभी 12 टी20 मैच खेलने वाले तिलक वर्मा पहले दो मैच में सिर्फ 12 गेंद खेल पाए हैं. तिलक वर्मा पहले मैच में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें नंबर पर उतरे और दो चौकों की मदद से 10 गेंद में 12 रन बनाए. तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में रिंकू को उनसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वर्मा को सिर्फ दो गेंद खेलने को मिली. यह देखना रोचक होगा कि क्या कप्तान सूर्यकुमार रायपुर में अगले मुकाबले के लिए अय्यर के टीम से जुड़ने से पहले खुद बल्लेबाजी क्रम में नीचे आकर वर्मा को अधिक गेंद खेलने का मौका देते हैं या नहीं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने मजबूत वापसी की
भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में 208 रन खर्च करने के बाद दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. पहले दो मैच में खाली गेंद की संख्या में अधिक फर्क नहीं था, लेकिन दूसरे मैच में ओस के बावजूद भारतीय गेंदबाज बाउंड्री की संख्या में कटौती करने में सफल रहे. भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में 45 जबकि दूसरे मैच में 44 खाली गेंद फेंकी. भारत के खिलाफ पहले मैच में 24 चौके लगे जबकि दूसरे मैच में यह संख्या आधी रह गई. विशाखापत्तनम में जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ के खिलाफ काफी रन लुटाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे मैच में तीन विकेट चटकाकर मजबूत वापसी की. अर्शदीप सिंह ने भी डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया. (Source Credit – PTI)



Source link

You Missed

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top