Sports

IND vs AUS Rohit Sharma big statement on pitch controversy during Press Conference | IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच हुए आगबबूला! पिच विवाद पर दिया मुंहतोड़ जवाब



Rohit Sharma Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पिच को लेकर उठ रहे सवालों पर मुंहतोड़ जवाब दिया. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में होगा.
रोहित शर्मा ने पिच विवाद पर दिया बड़ा बयान 
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया पर पिच के साथ छेड़छाड़ या फिर अनुचित तरीके से उसे बनाने के आरोप लगाए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात करते हुए इस विवाद पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘ हमारा फोकस गेम पर है ना कि उस पर जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बात कर रही है.अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं तो अच्छे रिजल्ट मिल ही जाते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इतना पिच मत देखो क्रिकेट पर भी फोकस कर लो.’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘नागपुर में सिर्फ अच्छा खेलकर काम नहीं चलेगा. सभी खिलाड़ियों को क्वालिटी क्रिकेट खेलना होगा.’
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए ये आरोप 
दरअसल सोशल मीडिया पर नागपुर की पिच की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस पिच को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये पिच स्पिनरों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ मदद दिला सकती है.  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस पिच की तस्वीरें शेयर कर पिच के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे. हालांकि आपको बता दें कि यह क्यूरेटर्स का मूव होता है वो मुकाबले के लिए कैसी पिच दे रहे हैं. 
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव.
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन अगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Four farmers die by suicide in past 15 days as unseasonal rains ruin crops in Saurashtra
Top StoriesNov 11, 2025

पिछले 15 दिनों में सौराष्ट्र में अनseasonal बारिश से फसलें नष्ट होने के कारण चार किसान आत्महत्या कर लेते हैं।

भानवाड़ तालुका के द्वारिका जिले में 37 वर्षीय कारसनभाई वावनोटिया की भी ऐसी ही दुःखद परिस्थितियों का सामना…

Residents of 3 AP Villages Risk Lives to Cross Stream on Makeshift Log Bridge
Top StoriesNov 11, 2025

अंधकारमयी पहाड़ी क्षेत्र में तीन गांवों के निवासी जोखिम भरे तरीके से पुल बनाकर नदी पार करते हैं।

विशाखापट्टनम: लगभग एक दशक से अर्धपुरम, तुम्मलपलेम और मुनगाला पेलेम के आदिवासी परिवारों को बाहरी दुनिया से कटा…

Scroll to Top