Sports

IND vs AUS Rohit Sharma angry on chennai pitch Rohit Sharma statement after team india lost odi series against australia|IND vs AUS: चेन्नई की पिच पर भड़के कप्तान रोहित, सीरीज हारने के बाद अपने इस बयान से मचाया हाहाकार



IND vs AUS, 2023: चेन्नई में बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 21 रनों से मात दे दी. कंगारू टीम ने इसी के साथ ही भारत को भारत में ही हराते हुए उसके खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपने ही घर में वनडे सीरीज हार जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद गुस्से में नजर आए. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जमकर भड़के हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में हार का ठीकरा चेन्नई की पिच पर फोड़ा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चेन्नई की पिच पर भड़के कप्तान रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई की पिच से बहुत नाराज नजर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद अपने एक बयान से हाहाकार मचा दिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक दूसरी पारी में जब भारतीय बल्लेबाज बैटिंग के लिए आए तो चेन्नई की पिच का मिजाज बदल चुका था. रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज हारने के बाद कहा, ‘चेन्नई की पिच पर 269 रन कोई ज्यादा नहीं थे, लेकिन दूसरे हाफ में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो विकेट काफी चैलेंजिंग हो गया था.’ बता दें कि तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को चेन्नई की पिच से जबरदस्त मदद मिल रही थी. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर ने 2 विकेट लेकर भारत की पारी को तहस-नहस कर दिया था. 
चेपक की धीमी पिच पर निकला भारत का दम
ऑस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा और एशटन एगर की शानदार गेंदबाजी से भारत को महत्वपूर्ण मौकों पर झटके देकर तीसरे वनडे में 21 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारतीय बल्लेबाजी फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबाव में आ गई और चेपक की धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई. विराट कोहली (54 रन) का अर्धशतक भी भारत को हार से नहीं बचा सका. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे पांच विकेट से गंवाने के बाद वापसी करते हुए लगातार दो वनडे में जीत दर्ज की. जम्पा ने भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया. हार्दिक पंड्या के शानदार शुरुआती स्पैल और कुलदीप यादव की फिरकी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम कसी, लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने 49 ओवर में सिमटने से पहले 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top