Sports

IND vs AUS Ravichandran Ashwin to play local one day match before joining India squad for Australia ODI s | R Ashwin: टीम का ऐलान होते ही अश्विन ने लिया बड़ा फैसला, यकीन नहीं कर पा रहे फैंस!



IND vs AUS ODI, R Ashwin : भारतीय क्रिकेट टीम अपनी मेजबानी में 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दिलचस्प है कि शुरुआती 2 वनडे में कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. वहीं, एशिया कप चैंपियन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे. टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी मौका मिला है. 
मोहाली से शुरू होगी सीरीजभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मोहाली से होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 27 सितंबर को सौराष्ट्र में होगा. इसके बाद भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) की मेजबानी करेगा जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है.
अश्विन को मिला मौका
इस सीरीज से भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) की तैयारियों को पुख्ता करेगी. 37 साल के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को टीम में शामिल किया गया है. वह पिछले साल जनवरी में आखिरी बार वनडे मैच खेलते नजर आए थे. दरअसल ये फैसला अक्षर पटेल के चोटिल होने के चलते लिया गया है. अक्षर एशिया कप के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. 
बेंगलुरु पहुंच गए अश्विन
अश्विन को हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में सफेद गेंद से नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया था. इतना ही नहीं, अश्विन को मंगलवार को चेन्नई में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) की स्थानीय लीग में 50 ओवर का मैच खेलना है. इस फैसले से कुछ फैंस हैरान भी हैं. दरअसल, अश्विन के पास अच्छा-खासा अनुभव है. वह अभी तक 94 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसके बावजूद उन्होंने सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलने का फैसला किया जबकि बोर्ड की तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया था.
रोहित से भी पूछा सवाल
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद एक रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि आर अश्विन ने पिछले 6 साल में केवल 2 वनडे खेले हैं. जवाब में, कप्तान ने इस बात पर जोर दिया कि इस ऑफ स्पिनर के शानदार अनुभव ने वनडे में उनके कम मैच खेलने को लेकर चिंता कम कर दी है. अश्विन भी कप्तान, चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन द्वारा उन पर जताए भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे हैं. उन्होंने 111 वनडे पारियों में 151 विकेट हासिल किए हैं. टीम को 22 सितंबर को होने वाले पहले वनडे की तैयारी के लिए 20 सितंबर को चंडीगढ़ पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. अश्विन को मैच के तुरंत बाद मोहाली के लिए उड़ान भरनी होगी.



Source link

You Missed

Sharp decline in young adults identifying as transgender, non-binary, analysis finds
HealthOct 22, 2025

त्रिकोणी पहचान वाले युवा वयस्कों की संख्या में तेज गिरावट: विश्लेषण

अमेरिकी कॉलेज कैम्पसों पर ट्रांसजेंडर ‘ट्रेंड’ की गिरावट की पुष्टि होती जा रही है। जेफ कौफमैन, बकिंघम विश्वविद्यालय…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

‘हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है…’, जिन का नाम लेकर पुलिस के सामने रगड़वाई नाक वो मंत्री आए सामने, जानिए अब क्या बोले?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के नाम पर छात्र के साथ सड़क पर अभद्र व्यवहार किया…

NSCN (I-M) Chief Th Muivah Visits His Native Village In Manipur’s Ukhrul After 50 Years
Top StoriesOct 22, 2025

एनएससीएन (आई-एम) के अध्यक्ष थ मुईवाह ने 50 वर्षों के बाद मैनिपुर के उखरुल में अपने जन्मस्थान का दौरा किया

गुवाहाटी: 91 वर्षीय नेशनल सोशलिस्ट council of Nagaland (NSCN) के इसाक-मुईवाह शाखा के महासचिव थुइंगालेंग मुईवाह की स्वस्थ्य…

Scroll to Top