India vs Australia ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा मुकाबले 27 सितंबर को सौराष्ट्र में होगा. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया जा चुका है. वहीं, टीम इंडिया भी जल्द अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जिसने हाल ही में 8 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है.
8 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसीटीम इंडिया हाल ही में एशिया कप खेलकर भारत लौटी है. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने टीम में चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह ली थी. उन्हें फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनाया गया था. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को 8 महीने बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि ना उन्होंने गेंदबाजी की थी और ना ही बल्लेबाजी का मौका मिला था.
 
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिल सकती है जगह
अक्षर पटेल (Axar Patel) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों से बाहर रह सकते हैं. अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मुकाबले में चोट लग गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि भारतीय टीम में अभी कोई ऑफ स्पिनर नहीं है और सुंदर ये रोल निभा सकते हैं.
 
— BCCI (@BCCI) September 16, 2023
टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला
वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं और 265 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 17 वनडे मैचों में 16 विकेट और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने वनडे मैचों में 233 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 रन बनाए हैं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.
 



Source link