Sports

Ind vs Aus ODI Series Washington Sundar may be out due to Ravindra Jadeja Yuzvendra Chahal | ODI सीरीज में पानी पिलाता दिखेगा टीम इंडिया का ये धुरंधर, रोहित भी नहीं देंगे मौका!



India vs Australia ODI Series, Washington Sundar : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे (IND vs AUS 1st ODI) में 5 विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य को 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस बीच एक खिलाड़ी को कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने मौका ही नहीं दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
केएल राहुल ने दिखाया कमाल
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस पहले वनडे में ओपनर मिचेल मार्श (81) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. मार्श ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. भारत के लिए पेसर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. इसके बाद केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 75 रन बनाए. वह नाबाद लौटे. प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए और नाबाद 45 रन बनाए.
इस धुरंधर को मौका नहीं मिला
कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 2 स्पिनरों को शामिल किया. उन्होंने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में मौका दिया. वहीं, तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर खेले. हार्दिक े भी 5 ओवर गेंदबाजी की. वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को बेंच पर ही बैठाए रखा. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे से कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बदलाव करते हैं या इसी विनिंग-कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे. 
सुंदर को रोहित करेंगे प्लेइंग-11 में शामिल?
टीम में फिलहाल 5 स्पिनर शामिल हैं. कुलदीप और जडेजा के अलावा सुंदर, चहल और अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा हैं. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में सुंदर को अभी मौका मिलता नजर नहीं आ रहा है. चेन्नई के रहने वाले 23 साल के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक 4 टेस्ट, 16 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 16 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 29 विकेट झटके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top