IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से पीट दिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अपना दिल खोला है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है.
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद राहुल ने खोला अपना दिलकेएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे. हम 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे, जिसके लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है.’
बताया कौन है टीम इंडिया का मैच विनर
केएल राहुल ने कहा, ‘मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है, लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही. हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे.’ मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं वापसी से खुश हूं. अच्छा है कि पहला मैच यहां भारत में था. निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर पाए. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ ने अच्छी गेंदबाजी.’

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…