India vs Australia Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले ही बाहर हो चुके हैं. वहीं, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का भी पहले मैच में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. इन सब के बीच एक और खिलाड़ी की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है. ये खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकता है.
शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर होना पड़ सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अकिलिस की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो सके हैं. उन्हें पिछले महीने गेंदबाजी करने के बाद बायें पैर पर ये चोट लगी थी. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के बाद अगर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी शुरुआती मैचों से बाहर होते हैं तो ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
अपनी चोट पर खुद दिया ये अपडेट
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने रविवार (5 फरवरी) को बैंगलोर में केएससीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी सेशन से पहले कहा, ‘पहले टेस्ट के बारे में निश्चित नहीं हूं. यह अभी भी कुछ दिन दूर हैं, लेकिन यह बहुत जल्दी खेला जाना है. दूसरा टेस्ट स्पष्ट रूप से थोड़ा बाद में है. इसलिए, हम इसे अगले सप्ताह और अगले कुछ दिनों में देखेंगे और उम्मीद है कि मंगलवार को चोट ठीक हो जाए.’
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ी मुश्किलें
स्टार्क को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लपकने के प्रयास में बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी. वह बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं. वह इस चोट से अभी तक उभर नहीं पाए हैं. वहीं, कैमरून ग्रीन (Cameron Green) भी अभी तक अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हाथ की उंगली पर चोट लगी थी.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
When Is Fall Back 2025? Date When Daylight Savings Ends – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images We’re almost to November, which means it’s that time of year agin. Americans will…

