India vs Australia 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक तो मैच खेले गए हैं, इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक घातक तेज गेंदबाज चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज के बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी चोट की वजह से शुरुआती दो मैचों में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) इस सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अकिलिस की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो सके हैं. उन्हें पिछले महीने गेंदबाजी करने के बाद बायें पैर पर ये चोट लगी थी. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
ये दो खिलाड़ी पूरी तरह हुए फिट
मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लपकने के प्रयास में बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी. वह बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं. वह इस चोट से अब उभर गए हैं और अलगे मैच में खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. वहीं, कैमरून ग्रीन (Cameron Green) भी पूरी तरह फिट हो गए हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हाथ की उंगली पर चोट लगी थी.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Lokesh Says YSRC Behind Break-In of Tirumala Parakamani
Vijayawada: Education minister Nara Lokesh alleged that YSRC leaders are behind the ₹100 crore theft from the Tirumala…