Sports

IND vs AUS Josh Hazlewood ruled out of Border Gavaskar Trophy India vs Australia | IND vs AUS भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बीच टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल; बाकी बचे 2 मैचों से बाहर



India vs Australia 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक तो मैच खेले गए हैं, इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक घातक तेज गेंदबाज चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज के बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी चोट की वजह से शुरुआती दो मैचों में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 
ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) इस सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अकिलिस की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो सके हैं. उन्हें पिछले महीने गेंदबाजी करने के बाद बायें पैर पर ये चोट लगी थी. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. 
ये दो खिलाड़ी पूरी तरह हुए फिट 
मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लपकने के प्रयास में बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी. वह बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं. वह इस चोट से अब उभर गए हैं और अलगे मैच में खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. वहीं, कैमरून ग्रीन (Cameron Green) भी पूरी तरह फिट हो गए हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हाथ की उंगली पर चोट लगी थी.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड. 
आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top