Rohit Sharma’s Embarrassing Record in Test: इंदौर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज में जीत का खाता खोला. पहले दो टेस्ट मैचों की तरह ही ये मुकाबला भी 3 दिन के अंदर ही खत्म हो गया. फर्क था तो बस नतीजे का. इंदौर टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बेहद ही अनोखा और शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नाम हुआ ये खराब रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जैसे ही तीसरा टेस्ट मैच हारा तुरंत कप्तान के नाम एक बेहद ही खराब रिकॉर्ड हो गया. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम दर्ज करा लिया है. रोहित शर्मा अब भारत के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपने ही घर में खेलते हुए सबसे कम गेंदों में कोई टेस्ट मैच हारा है. इससे पहले यह कारनामा विजय हजारे की कप्तानी में कानपुर में हुआ था.
मात्र इतनी गेंदों में मुकाबले का हुआ ‘THE END’
इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच मात्र सवा दो दिन में खत्म हो गया. अगर टेस्ट मैच के लिहाज से देखा जाए तो आधे से भी कम समय में ये मुकाबला नतीजा दे गया. इस मुकाबले में 1135 गेंदें फेंकी गईं जिसमें हार जीत का फैसला हो गया. इससे पहले साल 1951-52 में ऐसा हुआ था जब विजय हजारे की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. कानपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी और इस मैच में 1459 गेंदें फेंकी गई थीं.
अपनी सरजमीं पर सबसे कम गेंदों में हारा भारत
इंदौर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – 1135 गेंदें – 2022/2023कानपुर: इंग्लैंड बनाम भारत – 1459 गेंदें – 1951/1952कोलकाता: वेस्टइंडीज बनाम भारत – 1474 गेंदें – 1983/1984मुंबई – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – 1476 गेंदें – 2000/2001
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Rahul on rape victim’s ill-treatment
NEW DELHI: Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday said India is not just becoming a dead economy but…

