Sports

IND vs AUS Delhi Test captain pat cummins told his plan called david warner a game changer | IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट को लेकर कप्तान ने पहले ही बता दिया अपना प्लान, इस खिलाड़ी को कहा ‘गेम-चेंजर’



IND vs AUS 2nd Test, Pat Cummins Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs AUS 2nd Test) दिल्ली में खेला जाना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. अब कप्तान रोहित शर्मा का मकसद इस बढ़त को दोगुना करना होगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें बताईं. 
नाथन लियोन से उम्मीदें
पेसर पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल-भरी पिचों पर गेंदबाजी के अभ्यस्त नाथन लियोन समेत उनके स्पिनर भारतीय पिचों पर नीचे की ओर उछाल के कारण उतने प्रभावी साबित नहीं हो पा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्पिनर टॉड मर्फी ने पहले टेस्ट में 7 विकेट लिए लेकिन लियोन को एक ही विकेट मिला. वहीं भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस-नहस करके भारत को बड़ी जीत दिलाई.
तकनीक में करना पड़ा बदलाव 
कमिंस ने दूसरे टेस्ट से पूर्व गुरुवार को कहा, ‘पिछले मैच (नागपुर टेस्ट) में हमने देखा कि गेंद नीचे की ओर उछाल ले रही है जिससे गेंदबाजी तकनीक में बदलाव करना पड़ा. करीबी फील्डर्स को कभी लगा ही नहीं कि गेंद उछलकर आएगी क्योंकि उछाल था ही नहीं. इसमें कोण बदलकर गेंदबाजी करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. थोड़ा सा बदलाव करने से प्रदर्शन और बेहतर होगा.’
पिच को लेकर बोले ये बात
भारत के पश्चिमी हिस्सों में पिच लाल मिट्टी पर बनी होती है जबकि उत्तर भारत में काली मिट्टी है. कमिंस ने कहा कि मिट्टी का रंग भले ही बदल गया है लेकिन पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता. यहां मिट्टी अलग है लेकिन पिच एक सी लग रही है. यह स्पिनरों की मददगार होगी. देखते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे टेस्ट में अनुभवी एश्टन एगर और बायें हाथ के स्पिनर मैट कुनेमन को मौका मिल सकता है. कमिंस ने कहा, ‘हमने दोनों विकल्प खुले रखे हैं. हमें यहां अच्छे प्रदर्शन का यकीन है. दोनों ने पिछले कुछ सेशन में काफी अभ्यास किया और तीसरे स्पिनर के लिए इनमें से एक को उतारा जा सकता है.’
डेविड वॉर्नर बनेंगे गेम-चेंजर?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि ओपनर डेविड वॉर्नर को जवाबी हमले करने होंगे क्योंकि ऐसे में ही वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. यह पूछने पर कि क्या वॉर्नर को उतारा जाएगा, उन्होंने कहा, ‘मैं कोई सेलेक्टर नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि उनकी कोई मीटिंग हुई है लेकिन मुझे यकीन है कि वॉर्नर खेलेंगे. इस साल बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाया था.’ (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और रात के समय के साथ अब दिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

आज का वृषभ राशिफल : नए काम में मिलेगी सफलता, पार्टनर से बढ़ेगा प्रेम, वृषभ राशि वाले गांठ बांध लें ये बात – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 9 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन होगा। वैदिक…

GHMC Begins Stray Dog Relocation After SC Order
Top StoriesNov 9, 2025

घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जीएचएमसी सड़कों से गंदगी हटाने के लिए कुत्तों का पुनर्वास शुरू कर दिया है।

हैदराबाद: शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने उच्चतम न्यायालय के हाल ही में दिए निर्देशों के…

Scroll to Top