Sports

IND vs AUS BCCI call up Washington Sundar Saurabh Kumar as net bowlers training camp nagpur Border Gavaskar Trophy | IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से अचानक जुड़े ये 2 धुरंधर, BCCI ने खेल दिया बड़ा दांव



India vs Australia, Border Gavaskar Trophy Series: भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका पहला मुकाबला गुरुवार 9 फरवरी से नागपुर में होना है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा दांव खेल दिया है. बीसीसीआई ने दो ऐसे धुरंधरों को टीम से जोड़ा है जो अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं. हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे.
नागपुर में होना है पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इसके बाद दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में बाकी तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया भले ही ये दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम है, लेकिन साल 2004 से उसे भारत की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है. बीसीसीआई ने इसी बीच दो खिलाड़ियों को बतौर नेट गेंदबाज टीम से जोड़ा है.
सुंदर और सौरभ को बुलाया
नागपुर टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को नेट्स पर बुलाया है. आईपीएल स्टार राहुल चाहर और आर साई किशोर के साथ ये दोनों खिलाड़ी नेट गेंदबाज के रूप में काम कर रहे हैं. इसी के साथ ये चौकड़ी भारत के धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ जुड़ गई है. टेस्ट टीम से बाहर किए गए सुंदर और सौरभ कुमार को बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की तैयारियों में मदद करने के मकसद से जोड़ा है. टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के साथ बीसीसीआई ने और तेज गेंदबाजों को नेट प्रैक्टिस के लिए शामिल नहीं किया है. हालांकि, कुछ स्थानीय गेंदबाजों को नेट्स पर लगाया गया है. 
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Coverup? Ajit Pawar's son not named in FIR despite being 99% owner of controversial Pune land
Top StoriesNov 7, 2025

दलदली? अजित पवार के बेटे का नाम FIR में नहीं है जिसे विवादित पुणे भूमि के 99% मालिक माना जाता है

महाराष्ट्र में पुणे भूमि घोटाले के उजागर होने के बाद, महाराष्ट्र राज्य पुलिस ने शामिल लोगों के खिलाफ…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजम खान को लखनऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2019 के मानहानि केस में हुए बरी

लखनऊ में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें मानहानि के मामले में…

Scroll to Top