Sports

IND vs AUS Ajinkya Rahane not getting place in team india for Australia Test Series | IND vs AUS: भारतीय सेलेक्टर्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला, घातक फॉर्म के बाद भी खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर!



India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. भारतीय सेलेक्टर्स ने इन दोनों टीमों के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो लगभग 1 साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बना हैं, लेकिन हालिया समय में इस खिलाड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. 
भारतीय सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को नहीं दी जगह 
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. उनके लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज से टीम में वापसी करने का बड़ा मौका था, लेकिन वह इसमें भी नाकाम रहे. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जनवरी में खेला था. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला आखिरी मैच 
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तब से ही उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है. बांग्लादेश दौरे के सेलेक्शन के बाद भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का कहना था कि हम रहाणे पर नजर बनाए हुए हैं. वह हमारे प्लान में भी हैं. अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 191 रनों की पारी भी खेली थी, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. 
बतौर कप्तान टीम इंडिया को जिताए कई मुकाबले 
अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं. टीम इंडिया ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top