Sports

IND vs AUS Aakash Chopra predicts India wont play Shami Siraj and Bumrah together| IND vs AUS: वर्ल्ड कप में एक-साथ नहीं खेलेंगे ये 3 स्टार खिलाड़ी! भारतीय दिग्गज का चौंकाने वाला बयान



India vs Australia ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज के शुरुआती मैचों में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभाल रहे हैं. सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी अलग नजर आएगी. दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी. सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम की जीत के हीरो रहे. लेकिन आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक साथ नहीं खिलाएगा.
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयानभारतीय टीम प्रबंधन ने संकेत दिए हैं कि आगामी वर्ल्ड कप के दौरान जब वह अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ खेलेगा तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे. लेकिन शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 51 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और वर्ल्ड कप में इस तीन तेज गेंदबाजों के एक साथ ने खेलने के पीछे की वजह भी बचाई. मोहम्मद शमी की जमकर की तारीफ
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मोहम्मद शमी ने रोड जैसी फ्लैट पिच पर काफी सुर्खियां बटोरी. जिस गेंद पर स्टीव स्मिथ आउट हुए वह बॉल ऑफ द मैच थी, वो अच्छी गेंद थी. ये बहस खत्म हो गई कि भारत को क्या जरूरत है, आठवें नंबर के बल्लेबाज से रन या शमी से विकेट. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि भारत शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक साथ नहीं खिलाएगा. मुझे लगता है कि वे अभी भी नंबर 8 की पोजिशन को लेकर जुनूनी हैं और इस वजह से वह इन तीन गेंदबाजों के साथ नहीं जाएंगे. तीसरे गेंदबाज शार्दुल ठाकुर होंगे और तीसरे स्पिनर अक्षर या अश्विन हो सकते हैं. लेकिन तब भी शमी शानदार थे.’



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top