Sports

IND vs AUS 3rd Test Matthew Kuhnemann on 5 wicket haul against india Holkar Stadium | IND vs AUS: जडेजा-अश्विन की वजह से खतरनाक गेंदबाज बना ये खिलाड़ी, अब भारत पर ही पड़ गया भारी



IND vs AUS 3rd Test Match: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन (Matthew Kuhnemann) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. मैथ्यू कुहनेमैन (Matthew Kuhnemann) ने इस शानदार प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया पर पड़ा भारी
दो हफ्ते पहले 26 साल के मैथ्यू कुहनेमैन (Matthew Kuhnemann) शेफील्ड शील्ड के मैच खेल रहा था. उन्हें दिल्ली टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया. वह आस्ट्रेलियाई स्टार जैसे मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्टीव स्मिथ के साथ खेल रहे हैं. वह जडेजा और आर अश्विन के भी बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर कुछ महत्वपूर्ण गुर सीख रहे हैं. अपने दूसरे ही टेस्ट में कुहनेमैन ने 16 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे वह तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.
छह महीने पहले भारत का किया दौरा
चेन्नई में छह महीने पहले एक स्पिन क्लिनिक में खेलने से भी कुहनेमैन काफी बेहतर गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं जडेजा और अश्विन का बड़ा प्रशंसक हूं इसलिए पिछले कुछ वर्षों में उन्हें गेंदबाजी करते हुए देख रहा हूं. यहां भारत में दर्शकों के निपटना और कितनी जल्दी चीजें बदलती हैं, यह देखना मानसिक तौर पर काफी कुछ सीखने वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं और टॉड मर्फी शायद छह महीने पहले चेन्नई में एमआरएफ के दौरे पर आए थे और उसकी बदौलत ही मैं इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर पाया.’
जडेजा की गेंदबाजी से मिली मदद
जडेजा ने इस सीरीज से वापसी की है और वह नागपुर और दिल्ली दोनों टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे. कुहनेमैन ने कहा, ‘जिस तरह से वह अपनी क्रीज का इस्तेमाल करते हैं और मैंने दिल्ली में उनसे यह सीख ली कि जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है तो वह फिर से अपनी लेंथ पर गेंदबाजी करने लगते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे टेस्ट से मैंने यही चीज सीखी और इस टेस्ट में इसका इस्तेमाल किया. नीची रहती पिच पर फुल लेंथ नहीं जाना चाहता.’
जडेजा सीरीज के बाद देंगे टिप्स
क्या उन्हें जडेजा से सीख लेने का मौका मिला है? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने उनसे पिछले टेस्ट के बाद कहा था कि क्या आप मुझे कोई टिप्स दे सकते हो? तो उन्होंने कहा, हां, इस सीरीज के अंत में.’ टेस्ट में पहली बार पांच विकेट झटकने और अभी तक अपनी सबसे स्पिन की मददगार पिच पर खेलने के बारे में बात करते हुए कुहनेमैन ने कहा, ‘आज पिच बहुत स्पिन ले रही थी. हमने उसी हिसाब से गेंदबाजी करने के बारे में बात की. नाथन लियोन ने कहा कि हर दिन तुम्हें ऐसा विकेट नहीं मिलेगा इसलिए इसका लुत्फ उठाओ. ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की पिच होती है, यह उससे काफी अलग थी.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
SC Issues Notice To ECI On Plea Against Limited Electoral Roll Revision In Assam
Top StoriesDec 9, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने असम में सीमित मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिका पर ईसीआई को नोटिस जारी किया है।

गुवाहाटी: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चुनाव आयोग के उस निर्णय के खिलाफ एक याचिका पर जवाब मांगा…

West Bengal LoP accuses TMC of 'issuing SC/ST certificates to infiltrators'
Top StoriesDec 9, 2025

पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता ने TMC पर ‘अनधिकृत प्रवासियों को SC/ST प्रमाण पत्र जारी करने’ का आरोप लगाया है।

भारतीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए सूची सुधार (SIR) प्रक्रिया की तिथियां घोषित…

Scroll to Top