India vs Australia 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अभी तक तो मैच खेले गए हैं, इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है. तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मैच से 5 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. इनमें से एक खिलाड़ी को पूरी सीरीज से ही बाहर हो गया है. आइए आपको बताते हैं ये 5 खिलाड़ी कौनसे हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अकिलिस की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो सके हैं. उन्हें पिछले महीने गेंदबाजी करने के बाद बायें पैर पर ये चोट लगी थी. वह सीरीज के बीच में ही वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं.
इस खिलाड़ी को लगी थी गंभीर चोट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक गेंद डेविड वॉर्नर (David Warner) के हेलमेट पर भी जा लगी थी. वहीं, एक गेंद डेविड वॉर्नर (David Warner) के कोहनी पर भी लगी थी.ऐसे में तीसरे मैच में भी उनका खेलना मुश्किल है.
ये दो खिलाड़ी लौट सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Agar) और बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया वापस लौट सकते हैं. मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे, वहीं दूसरे टेस्ट में उन्हें डेविड वॉर्नर (David Warner) की जगह टीम में शामिल किया गया था.
टॉड मर्फी को भी लगी चोट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. टॉड मर्फी (Todd Murphy) को दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉड मर्फी (Todd Murphy) का तीसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…