India vs Australia T20 Series: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर भी नजर रहने वाली है. ये खिलाड़ी इस सीरीज में अभी तक काफी फ्लॉप रहे हैं और आखिरी मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन रहता है तो इन खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में जगह बना पाना काफी मुश्किल रहने वाला है.
दूसरे टी20 मैच में नहीं मिली जगह
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को जगह नहीं मिली थी. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एशिया कप 2022 से ही काफी महंगे साबित हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए थे. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए थे. ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए काफी अहम रहने वाला है.
लगातार फिसड्डी साबित हो रहा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चहल टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस सीरीज के पहले मैच में 3.2 ओवर में 42 रन लुटा दिए थे और सिर्फ एक विकेट हासिल किया था. वहीं, दूसरे मैच में एक औवर गेंदबाजी करते हुए 12.00 की इकॉनमी से 12 रन खर्च किए. इस महंगे ओवर के कप्तान कप्तान रोहित ने उन्हें एक दूसरा ओवर नहीं दिया.
टीम इंडिया में अच्छा नहीं रहा कम बैक
चोट से ठीक होकर टीम इंडिया में लौटे हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस सीरीज में काफी महंगे साबित हो रहे हैं. नागपुर में खेले गए इस मैच में हर्षल पटेल ने 2 ओवरों की गेंदबाजी में 32 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. वहीं, पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 49 रन लुटा दिए, इस मैच में भी वह विकेट हासिल नहीं कर सके थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
DC Edit | Dogmatic Solution to Strays May Not Work
The intention behind the ruling given by a three-judge Supreme Court bench to remove all strays from hospitals,…

