IND vs AUS, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि उनकी टीम उसी तरह से टेस्ट मैच खेलती रहेगी जैसे कि वह पिछले 12 से 18 महीनों में खेलती रही है. ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत से तीन दिन के अंदर 123 रन से हार गया था, जिसके बाद बॉर्डर ने टीम की आलोचना की थी. एलेक्स कैरी ने कहा था कि खिलाड़ियों को स्वयं को अच्छा दिखाने की बजाय कड़ी क्रिकेट खेलने की जरूरत थी. एलन बॉर्डर ने विशेषकर उस घटना का जिक्र किया जब रवींद्र जडेजा की गेंद को खेलने में नाकाम रहने के बाद स्टीव स्मिथ ने इशारों में ही उनकी प्रशंसा की थी.
दूसरे टेस्ट में जीतने के लिए अब क्या करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम?
बॉर्डर ने उनकी इस हरकत को हास्यास्पद करार दिया था. कैरी ने कहा, ‘हम एलन बॉर्डर का बहुत सम्मान करते हैं. टीम में प्रत्येक खिलाड़ी का अपना तरीका होता है. हम इन खिलाड़ियों के खिलाफ बहुत कुछ करते हैं.’ कैरी ने कहा,‘आपका इशारा शायद स्टीव स्मिथ की तरफ है, लेकिन आप जानते हैं कि वह उनमें से कई के अच्छे मित्र हैं और स्मिथ इसी तरह से खेलते भी हैं. वह हर तरह की परिस्थितियों में ऐसा करते हैं.’ पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बावजूद कैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सकारात्मक है और उसे दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में वापसी का भरोसा है.
‘खतरनाक प्लान’ का हुआ खुलासा
कैरी ने कहा, ‘यह चार टेस्ट मैचों में से पहला टेस्ट मैच था और हम दिल्ली में वापसी करने और सीरीज बराबर करने को लेकर बेहद सकारात्मक हैं. हम उसी तरह से खेलते रहेंगे जैसे कि हम पिछले 12 से 18 महीनों में खेलते रहे हैं.’ कैरी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारी टीम वास्तव में मजबूत है और हमारे सभी विभागों में अच्छे खिलाड़ी हैं. दुर्भाग्य से पहले टेस्ट मैच में हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाए, लेकिन हम निश्चित तौर पर उस रणनीति पर चलने के लिए तैयार हैं, जो हमने इस दौरे के लिए तैयार की थी.’ (Source – PTI)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
जम्मू में आतंकवाद विरोधी अभियान, दहाईं से अधिक स्थानों पर छापेमारी जारी
जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पाकिस्तान से चल रहे आतंकवादी संचालकों के खिलाफ चल रहे अभियान को…

