IND vs AUS 2nd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम (Dr. Y.S.Rajashekar Reddy Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं, लेकिन दूसरे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस मैच पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. आपको बता दें कि रविवार को विशाखापट्टन में ढाई से तीन घंटे तक बारिश की संभावना है. वहीं, बारिश के साथ तूफान और तेज हवाओं की भी चेतावनी जारी की गई है. आज भी यहां 5 घंटे तक बारिश का अनुमान है. भारतीय समयानुसार इस मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होना है और 1.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
टीम इंडिया की सीरीज जीत पर नजर
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहती है तो टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Vankhede Stadium) में खेला गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में ही 188 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया ने 189 रनों के टारगेट को 5 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच 17 मार्च भारत 5 विकेट से जीता
दूसरा वनडे मैच 19 मार्च विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच 22 मार्च चेन्नई
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

