Sports

Ind vs aus 2nd odi injured david warner may return mitchell marsh to play on number 3 | IND vs AUS: मुंबई में जिस खिलाड़ी ने कूटे सबसे ज्यादा रन, दूसरे वनडे में उसी के नंबर पर मंडराया बड़ा खतरा!



India vs Australia 2nd ODI, David Warner in Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. सीरीज के पहले वनडे (IND vs AUS 1st ODI) में मेजबानों ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर आउट हो गई जिसके बाद भारत ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अब दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में 19 मार्च को खेला जाएगा, जिसके लिए प्लेइंग-11 में बदलाव होना तय हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. ओपनर मिचेल मार्श (81) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रन ही बना सका. भारत के लिए पेसर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. इसके बाद विकेटकीपर केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 75 रन बनाए. जिससे भारत 39.4 में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बने, जिन्होंने 2 विकेट लिए और 45 रन बनाकर नाबाद लौटे.
दूसरे वनडे में बदलेगी प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने मुंबई वनडे में ओपनिंग संभाली. अब दूसरे वनडे में ये जोड़ी बदल सकती है. इसका कारण डेविड वॉर्नर हैं जो चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे. अब वॉर्नर दूसरे वनडे में प्लेइंग-11 में शामिल किए जा सकते हैं. ऐसे में वॉर्नर और ट्रेविस हेड ओपनिंग करेंगे. 
मार्श के नंबर पर खतरा
अगर वॉर्नर टीम का हिस्सा बनाए जाएंगे तो मिचेल मार्श को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारा जाएगा. वॉर्नर के आने पर मार्श नंबर-3 पर उतरेंगे. ट्रेविस हेड ओपनिंग ही संभालेंगे. मार्कस स्टॉयनिस या मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है. एलेक्स कैरी भी टीम में आ सकते हैं जो बीमार होने के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कैरी लाइनअप में वापसी कर सकते हैं. जोश इंगलिस तब कैरी के लिए रास्ता बनाने को लाइनअप से बाहर हो सकते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top