Rohit Sharma On Indian Bowlers: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में अक्षर पटेल के अलावा सभी गेंदबाजी ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार के कारण बताए हैं और भारतीय बॉलर्स के लिए बड़ी बात कही है.
Rohit Sharma ने दिया ये बयान
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने उतनी अच्छी गेंदबाजी की. 200 रन का स्कोर बचाव के लिए काफी अच्छा है, लेकिन हमने मैदान में मिले (कैच लपकने के) मौकों का फायदा नहीं उठाया.’ रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है हमने अच्छी बल्लेबाजी की. हमारे लिए यह समझने के लिए अच्छा मैच रहा कि हम कहां गलत रहे और अगले मैच में हम क्या बेहतर कर सकते हैं.’
गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर हम एक विकेट और हासिल कर लेते, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. हर रोज आप 200 रन नहीं बना सकते हैं. हमें गेंदबाजी पर गौर करना होगा और रन बचाने होंगे. डेथ ओवर्स में बॉलर्स को ध्यान देने की जरूरत है. रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.
Aaron Finch ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘अच्छा मुकाबला रहा. निश्चित रूप से अंत में ओस से हमें मदद मिली. हमारे लिए कुछ अच्छी भागीदारियां रहीं. खिलाड़ियों ने अच्छी आक्रामकता दिखाई और मैच की लय बदलने की कोशिश की जो काफी अच्छा रहा.’ कैमरन ग्रीन ने 30 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से 61 रन बनाए. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
भारत ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (71 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (55 रन) के अर्धशतकों के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) की बदौलत छह विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन गेंदबाजों ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (61 रन) के अर्धशतक के बाद मैथ्यू वेड की 21 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
(इनपुट: भाषा)
West Bengal Governor calls for judicial probe into Messi event mess
KOLKATA: A day after chaos erupted during Argentine football icon Lionel Messi’s event at Salt Lake stadium in…

