India vs Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग का माहौल महीनों से बना हुआ था. 23 फरवरी को फैंस का इंतजार खत्म हुआ और पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी. भले ही अब चैंपियंस ट्रॉफी में इस महाजंग का मामला ठंडा पड़ गया है, लेकिन पिक्चर अभी भी बाकी है. इस साल भारत-पाक के बीच और भी मैच होने हैं. साल के आखिरी महीनों में एशिया कप का आगाज होगा जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जहां भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले खेले जाएंगे.
भारत-पाक के बीच कितने मैच होंगे?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप सितंबर में होने की संभावना है. इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अस्थाई शेड्यूल तैयार किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक या दो नहीं बल्कि 3 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर ग्रुप स्टेज में, फिर सुपर फोर राउंड में और शायद फाइनल में भी भिड़ंत हो सकती है.
भारत के हाथ में थी मेजबानी
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह टूर्नामेंट मूल रूप से भारत को आवंटित किया गया था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिला. मेगा टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किया गया, जिसमें पीसीबी की भी मांगे पूरी गईं, पाकिस्तान टीम भी भारत खेलने नहीं जाएगी. जिसके चलते एशिया कप की मेजबानी यूएई और श्रीलंका करेंगे.
ये भी पढ़ें… Champions Trophy 2025: खाली हाथ नहीं बाहर होगा पाकिस्तान… बिन जीत के भी मिलेंगे करोड़ों, समझें गणित
8 टीमें लेंगी हिस्सा
पिछले संस्करण की तरह, आठ टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा. जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में देखने को मिलेंगे. इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पाकिस्तान के पास कुछ महीने हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का जख्म पाक टीम एशिया कप में भरना चाहेगी.
Congress takes swipe at PM over India not being part of US-led ‘Pax Silica’ grouping
NEW DELHI: The Congress on Saturday said it is perhaps not very surprising that India is not part…

