IND-PAK Ceasefire IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है. भारत सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस खबर से क्रिकेट फैंस के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया आईपीएल 2025 जल्द शुरू होने की उम्मीद है. 9 मई को BCCI ने आईपीएल को स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया. चूंकि, अब भारत-पाकिस्तान की सीजफायर पर सहमति बन गई है. ऐसे में जल्द ही इस टूर्नामेंट के बचे मुकाबले का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. इसको लेकर कुछ बड़े अपडेट्स आए हैं. आइए जानते हैं…
इन 3 वेन्यू पर ही खेले जाएंगे बचे मैच
आईपीएल दोबारा शुरू होने की स्थिति में बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को सीजन के बचे हुए 16 मुकाबलों की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह कहा गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार (9 मई) को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने के लिए कोई अंतिम तारीख तय की है या नहीं.
कोलकाता में फाइनल नहीं…
अगर रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन ही वेन्यू ही बचे मुकाबले खेले जाते हैं तो ईडन गार्डन्स पहले से तय आईपीएल 2025 के फाइनल की मेजबानी नहीं कर पाएगा. टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले तय शेड्यूल के अनुसार कोलकाता के ईडन गार्डन्स को क्वालिफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करनी थी, जबकि क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करनी थी.
कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
भारत-पकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति तो बन गई, जिससे क्रिकेट फैंस को जल्द ही आईपीएल दोबारा शुरू होने की उम्मीद जग गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि BCCI आईपीएल के बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान कब करेगा? जाहिर है इसके लिए बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसके बाद ही टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की रूपरेखा तैयार की जाएगी. फैंस को इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड क्या फैसला लेता है?
विदेशी खिलाड़ी लौटे
आईपीएल दोबारा शुरू होता है तो बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाना होगा. जैसे ही स्थगित की घोषणा हुई, खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए पहली उपलब्ध फ्लाइट से रवाना होने लगे. हालांकि, फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि अगर टूर्नामेंट मई के आखिरी हिस्से में दोबारा शुरू होता है, तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी लौट सकते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अगर टूर्नामेंट की विंडो 25 मई से आगे जाती है तो फिर कोई गारंटी नहीं होगी. इसकी वजह कई खिलाड़ियों की द्विपक्षीय सीरीज की व्यस्तता और ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल है.
दोबारा होगा पंजाब-दिल्ली का मैच?
आईपीएल 2025 के अब तक 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और 58वां मैच 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जो 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया. आईपीएल ने अब तक यह तय नहीं किया है कि उस मैच को दोबारा खेला जाएगा या नहीं. अभी भी लीग स्टेज के 12 मुकाबले बचे हैं, और उसके बाद 4 प्लेऑफ मैच हैं. पहले हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता को क्वालिफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करनी थी.